spot_img

बिरझु हत्याकांड में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, भाजपा-RSS को बताया जिम्मेदार

HomeCHHATTISGARHबिरझु हत्याकांड में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, भाजपा-RSS को बताया जिम्मेदार

मोहला-मानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता बिरझु तारम की हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों ने लिए है। इस हत्याकांड को लेकर आखिरकार माओवादियों ने पर्चा जारी कर बिरझु की हत्या की बात क़बूल की है। वहीँ नक्सलियों ने इस पर्चे में भाजपा और RSS को भी बिरझु तारम को मौत की वज़ह बताए गई है।

भैयाजी ये भी देखें : विजयादशमी पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने किया शस्त्र पूजन, दी बधाई…

दरअसल मानपुर-मदनवाड़ा मेन रोड पर मालहर, बसेली गाँव के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में माओवादियों ने पर्चे फेंके। इसके साथ पेड़ों में भी नक्सलियों ने पर्चे चस्पा कर अपनी बात जनता तक पहुंचाई है। आरकेबी डिवीजन के हवाले से जारी किए गए पर्चों में चुनाव बहिष्कार के फरमान के साथ वोट मांगने वालों को मार भगाने की बात कही गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “मौके पर टीम गई हुई है, जांच पड़ताल भी की जा रही है साथ ही मौके से तमाम पर्चों को उठवाया जा रहा है। शांति व्यवस्था के लिए हम काम करेंगे।”