जगदलपुर। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने जगदलपुर पहुंचे। शाह ने सबसे पहले मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर पूरे देश के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उसके बाद सभा स्थल के लिए रवाना हुए।
परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ” हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा, तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी।”
शाह ने कहा कि “मोदी जी ने पूरे देश भर के ट्राईबलों के सम्मान के लिये, आदिवासियों के सम्मान के लिये ढेर सारे काम किए। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी भाईयों – बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम मोदी सरकार ने किया है।”
देखिए जगदलपुर से live….
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा…#भाजपामय_बस्तर https://t.co/PSYjvtKUKU
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023