रायपुर। नवरात्रि के पावन पर्व में “रंग झाँझर म्यूज़िक” ने चंदखुरी धाम के “माता कौशल्या मंदिर” पर “माता कौशल्या धाम” के नाम से एक छत्तीसगढ़ भजन रिलीज़ किया है। भगवान राम और माता कौशल्या के मधुर संवाद और झलकियों को फिल्मा कर शब्दों के मोतियों से सुरीले धागों में पिरोया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में एक मंत्री समेत…
माता कौशल्या पर आधारित इस छत्तीसगढ़ी भजन को यूट्यूब पर लोग काफी पसंद कर रहे है। इस गाने में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार योगेश अग्रवाल व मोना सेन के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई है। वहीं गाने में योगेश अग्रवाल ने ही आवाज़ दी है। गीत अशोक तिवारी ने लिखे है और संगीत पंडित विवेक शर्मा के द्वारा दिया गया है।