बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होते ही पुलिस पूरी मुस्तैदी दिखा रही है। अवैध शराब, सामान और नकदी की आवाजाही रोकने के लिए सड़कों पर खाकी गाड़ियों की ताबड़तोड़ चेकिंग भी कर रही है। चेकिंग के दौरान ही बिलासपुर जिले में पुलिस ने 8 लाख रुपए कैश जब्त किया है। ये मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया गया है।
दरअसल निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत रोड में सरप्राइस चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सीपत रोड बहतराई चौक में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक वाहन से 8 लाख रुपए नकद मिला है। रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस ने 8 लाख रुपए को जब्त कर लिया, साथ ही जिससे कैश बरामद किया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।