नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 29,164 नए कोरोना संक्रमण के मरीज़ मिले है। चार महीनों में पहली बार एक दिन में 30,000 से कम कोरोना वायरस के केस मिले है। इसके साथ अब देशभर में कोरोना वायरस से संक्रिमत मरीज़ों की संख्या 88,74,291 पहुँच गई है। वहीं पिछले 24 घण्टें में 449 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है, अब तक देश में 1,30,519 लोगो की मौत हो गई है।
इधर भारत में पिछले 45दिनों से लगातार कोरोना संक्रिमत मरीज़ों की स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में 40,791 मरीज़ों ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर लौटे है। देश के कोरोना वसूली दर में सुधार हुआ है, जिसका प्रतिशत 93.4 है। कुल स्वस्थ हुए मरीज़ों के मामले 82,90,371 हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों के पीछे ये वज़ह
कोरोना की जांच देरी से कराने से अधिकांश
मामलों में मृत्यु हो रही है। इसीलिए चिकित्सक सर्दी,खांसी ,बुखार ,थकान आदि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच की सलाह देते हैं। डेथ आडिट के रिव्यू में ये बात सामने आई कि महासमुंद जिले के 51 वर्ष के पुरूष को 15 अक्टूबर से कफ और बुखार था 19 अक्टूबर को प्राइवेट चिकित्सक को दिखा कर दवाईयां ली।
23 अक्टूबर को सांस मे तकलीफ होने पर रायपुर के निजी अस्पताल मेे 25 अक्टूबर को जांच कराई। 27 अक्टूबर को कोरोना पाजिटिव आया लेकिन मरीज की स्थिति ठीक लगने पर उसी दिन परिजनों ने होम आइसोलेशन में रहना है, की जानकारी देकर घर ले गए । 30 अक्टूबर को फिर तबीयत ठीक नही लगी तो महासमुंद अस्पताल में भर्ती हुए और स्थिति खराब होने पर रायपुर एम्स रिफर किया 2 नवंबर को और 9 नवंबर को कार्डियक अटैक से मृत्यु हो गई।
इस केस में मरीज ने अस्पताल पहुंचने और जांच कराने में ही 10 दिनों की देरी की ,जिस कारण उनकी तबीयत संभल नही पाई। विशेषज्ञ बार – 2 चेतावनी दे रहे हैं कि हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच करानी चाहिए तभी रिकवरी की संभावना अधिक रहती है।