जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के तहत मंगलवार जगदलपुर पहुंचे। पीएम मोदी सबसे पहले जगदलपुर एयरपोर्ट से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन-अर्चन कर माता का आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी यहां से लालबाग मैदान पहुंच गए है, जहां से वे एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है।
छत्तीसगढ़ के जन-जन की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए भाजपा संकल्पित है। जगदलपुर में 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित कर रहा हूं। https://t.co/OHnDibuKzQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
इस दौरान वे नगरनार स्टील प्लांट देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।