spot_img

Asian Games : भारत ने जीता दिन का पहला गोल्‍ड मेडल, पिस्‍टल टीम इवेंट में मारी बाजी

HomeNATIONALAsian Games : भारत ने जीता दिन का पहला गोल्‍ड मेडल, ...

दिल्ली। हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के चौथे दिन कई स्‍पर्धाएं होनी हैं। जिसमें भारत को मेडल की उम्‍मीद है। भारतीय दल ने मौजूदा एशियन गेम्‍स के शुरुआती तीन दिनों में 3 गोल्‍ड सहित कुल 14 मेडल जीते हैं। भारत इस समय एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में छठे स्‍थान पर है। भारतीय दल की कोशिश बुधवार को कई मेडल अपने खाते में जोड़कर अंक तालिका में स्‍थान सुधारने की होगी।

भारत ने नेपाल को हराया

भारत ने नेपाल को महिला स्‍क्‍वाश मैच में 3-0 से पटखनी दी। भारत की तरफ से जोशना चिनप्‍पा, दीपिका पल्‍लीकल और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मैच जीते।

25 मीटर पिस्‍टल टीम इवेंट में गोल्‍ड

इसके बाद भारत ने महिलाओं के 25 मीटर टीम इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता। मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की टीम ने 25 मीटर टीम इवेंट में 1729 का स्‍कोर बनाकर गोल्‍ड अपने नाम किया। चीन 1727 के स्‍कोर के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा। कोरिया ने 1712 के स्‍कोर के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।