spot_img

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एक से, 1500 खिलाड़ी लेंगे भाग

HomeCHHATTISGARHराज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एक से, 1500 खिलाड़ी लेंगे भाग

बिलासपुर। जिले के बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में एक से तीन अक्टूबर तक 20वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया के मापदंडों के अनुसार छत्तीसगढ एथलेटिक्स एसोसिएशन आयोजित करेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले और इकाई के अंडर 14, 16, 18, 20, 23 और सीनियर बालक बालिका वर्ग के लगभग 1500 खिलाड़ी और 250 आफिशियल्स भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर है। इस प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग बालक बालिका वर्ग में 60 मी, 600मी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक व भाला फेंक होंगे। अंडर 16 वर्ग बालक बालिका वर्ग में 100 मी, 300मी, 800मी, 2000 मी, 80 मी हर्डल्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, 3000 मी पैदल चाल, मिडले रिले और हेक्साथलोन सहित अन्य खेल होंगे।

खेलकूद समारोह में 30 गांवों के 400 प्रतिभागी हुए शामिल ग्राम पंचायत लखराम में एकल अभियान द्वारा खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह के लिए 30 ग्रामों के एकल विद्यालयों के शिक्षक समेत प्रतिभागी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में लखराम, सिंघरी, भरवीडीह, कोलिहाभाटा, परसदा, ओछिना पारा, परसौडी, मेलनाडीह, सरवन देवी, गढ़वट, जलसो, भाडी, सराईपाली, दर्रीपाड़ा, मजूर पहरी, करमा बसहा के 400 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी कुश्ती व एथेलेटिक्स, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने का एक प्रयास है। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत लखराम सरपंच बबीता वर्मा, अध्यक्ष शशि भूषण काछी, विशिष्ट अतिथि शत्रुहन कुंभकार, मनोज, हीरालाल देवांगन, कमलेश कुमार साहू, गौरव, विमल, हरीश साहू जय हिंद पब्लिक स्कूल डायरेक्टर , अशोक कुमार साहू उपस्थित रहे।