spot_img

तंत्र-मंत्र से पैसे तीन गुना करने का झांसा देने वाले दो ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

HomeNATIONALतंत्र-मंत्र से पैसे तीन गुना करने का झांसा देने वाले दो ठगों...

जामताड़ा। हरियाणा के बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के रहने वाले दो जालसाज लोगों को उनके पैसे तिगुना करने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। ये शातिर लोगों को अपनी मंत्र शक्ति और सिद्धि के बल पर पैसे तिगुना करने का झांसा देता था और इससे संबंधित वीडियो भी लोगों को दिखाता था ताकि गांव में रहने वाले भोले-भाले लोग इनके झांसे में आसानी से आ जाएं।

जालसाजों को पुलिस ने धर दबोचा

पिछले दिनों इन शातिरों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के रहने वाले एक परिवार को इसी तरीके से झांसे में लेकर 40000 रुपये की ठगी कर चुके थे। पैसे ठगी कर ये फरार भी हो चुके थे, लेकिन इस बीच दोबारा कुछ ग्रामीणों की नजर इन ठगों पर पड़ी और नारायणपुर थाने की पुलिस ने दोनों जालसाजों को धर दबोचा। आरोपित बल्लभगढ़ का रहने वाला राहुल शर्मा और पवन शर्मा है।

अब तक कई लोगों को ठग चुके हैं दोनों शातिर

इस बात की जानकारी एसपी अनिमेष नैथानी ने सोमवार को प्रेस काॅन्‍फ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी ये शातिर अब तक कई लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बना चुके हैं।

पुलिस टीम ने हरियाणा के बल्लभगढ़ सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा और आदर्शनगर थाना क्षेत्र सुभाष कालोनी फरीदाबाद के रहने वाले पवन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दोनों के खिलाफ नारायणपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। इन आरोपियों के पास से दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और 3290 रुपये कैश भी बरामद हुए हैं।