दुर्ग। जिले से हादसे (DURG NEWS) की खबर सामने आ रही है। यहां भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 1 में पिघलता हुआ स्टील मजदूर पर छिटक कर गिर गया। जिसकी वजह से दोनों पैर, हाथ और चेहरे पर जख्म हो गया है। प्लांट के अंदर झुलसे मजदूर को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
स्टील मेल्टिंग शॉप में मंगलवार सुबह कार्य (DURG NEWS) के दौरान हादसा हुआ। हादसे में घायल 47 वर्षीय तुलसी प्रजापति दुर्ग जिले का रहने वाला है। तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है। 1,500 डिग्री तापमान में हॉट मेटल छिटकने से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे की वजह से अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप के बीच उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।