spot_img

Big Breaking : गोलबाजार के शो रूम में लगी आग, हड़कंप…

HomeCHHATTISGARHBig Breaking : गोलबाजार के शो रूम में लगी आग, हड़कंप...

रायपुर। दीपावली के दिन ही राजधानी के एक कपडे शो रूम में आग (Fire) लग गई। ये आगजनी की घटना रायपुर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके गोलबाजार में घटी है। फैशन हाउस शो रूम में पहली मंजिल में आग (Fire) लगी है।

हालाँकि मौके पर दमकल की टीम पहुंच कर आग (Fire) पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इधर शो रूम के कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई है, बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे है।

फायर ब्रिगेड दस्ते के साथ ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है। जानकारी के मुताबिक फैशन हाउस बिल्डिंग में आग लगी है। मालवीय रोड मुख्य मार्ग पर स्थित इस इमारत तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दीपावली की ख़रीदी के लिए यह इलाका काफी भीड़भाड़ से भरा है। मौके पर दमकल के 3 फायर फाईटर गाड़ियां मौजूद है। बिल्डिंग के पीछे वाली खिड़की के रास्ते ये टीम पहुंच कर आग (Fire) पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।