spot_img

rangoli से सजाए घर आंगन को खास, देखिये डिजाइन

HomeNATIONALrangoli से सजाए घर आंगन को खास, देखिये डिजाइन

सभी जगह दीपावली त्योहार की धूम है. ऐसे में घर आँगन न सजे तो फिर कुछ अधूरा सा लगता है। आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लक्ष्मी गणेश की पूजा भी की जाती है।

rangoli
rangoli

आप प्राकृतिक रंगों की रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप हल्दी, गेहूं और चावल के आटे या हबर्ल रंग व अबीर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए पूरे घर को रंगोली (rangoli)से सजाने की भी परंपरा है. लाल, नीले, पीले बैंगनी आदि तमाम रंगो या रंग बिरंगे फूलों से सजी रंगोली देखकर घर में प्रवेश करने वाला हर शख्‍स प्रसन्‍न हो जाता है।

rangoli
rangoli
rangoli
rangoli

रंगोली के बीच में आप इस तरह से दीए की रोशनी से जगमगा सकते हैं. इससे रंगोली और आकर्षक हो जायेगा.

rangoli की कुछ खास डिजाइन

तो इस दिवाली आप भी अपने घर, ऑफिस, दुकान या शोरूम को बेहद खास और शानदार लुक दे सकते हैं. आटे, चावल के आटे, हल्दी, कुमकुम और रंग-बिरंगे फूलों से आप बहुत सुंदर रंगोली बना सकते हैं. आइये देखते हैं जल्द बनने वाली कुछ रंगोली (rangoli) डिजाईन्स।

rangoli
rangoli