spot_img

बड़ी ख़बर : राजधानी के अस्पताल में ED की दबिश, दस्तावेज की कर रहे है जांच…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : राजधानी के अस्पताल में ED की दबिश, दस्तावेज की...

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है। खबर है कि रायपुर के देवेंद्रनगर स्थित एक अस्पताल में ED की टीम टीम पहुंची हुई है। देवेंद्रनगर के इस नामचीन अस्पताल में ED के आधा दर्जन अफ़सर तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के तार सूबे में शराब और कोल लेवी से ही जुड़े है। फिलहाल अस्पताल में जांच पड़ताल जारी है।