spot_img

चुनावी रणक्षेत्र में डिजिटल जंग के लिए राजनीतिक दल तैयार, इंटरनेट मीडिया पर होगी टक्कर

HomeCHHATTISGARHचुनावी रणक्षेत्र में डिजिटल जंग के लिए राजनीतिक दल तैयार, इंटरनेट मीडिया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक दलों का डिजिटल वॉर रूम तैयार है। यह चुनाव जितना ज़मीन पर लड़ा जाएगा। उससे ज़्यादा प्रतिस्पर्धा इंटरनेट मीडिया पर होगी। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी ने यहां अपना डिजिटल वॉर रूम तैयार कर लिया है। इसके अलावा तीसरे मोर्चे में आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और अन्य दलों ने भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ने का अभियान तेज कर दिया है |

दूसरे राज्यों से आए एक्सपर्ट

दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे शहरों के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ इंजीनियर और प्रोफेशनल्स को तैनात किया गया है। जो हर मुद्दे पर इंटरनेट मीडिया पर हमले के लिए तैयार हैं और कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न आईटी कंपनियों से भी सेवाएं ली जा रही हैं। डिजिटल प्रचार के साथ इंटरनेट मीडिया विपणक, डिजिटल मार्केटिंग प्रबंधक, प्रभावशाली व्यक्ति, सामग्री रणनीतिकारों की भूमिका बढ़ गई है।

कांग्रेस का वॉर रूम है राजधानी में

यहां कंटेंट क्रिएशन किया जा रहा है। संस्था के माध्यम से 20 हजार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। ट्विटर के लिए ट्रेंडिंग मुद्दे। कांग्रेस के सभी 28 प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय में काम करते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रदेश के 30 लाख लोगों तक पहुंच चुके हैं। इस लक्ष्य को 60 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में करीब 90 लाख यूजर हैं। इनमें वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और ट्वीटर के यूजर भी शामिल हैं |

बीजेपी ने विधानसभा स्तर पर बनाई टीम

प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक मिथुल कोठारी ने बताया कि विधानसभा स्तर पर 10 सदस्यीय टीम है। इसके अलावा जिला स्तर पर टोलियां गठित की गई हैं। अब तक 50 लाख तक लोग इंटरनेट मीडिया से जुड़ चुके हैं। इंटरनेट मीडिया में प्रचार के लिए बीजेपी ने यूट्यूब, फेसबुक, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, जीमेल, व्हाट्सएप मैसेज ग्रुप, टेलीग्राम, सिग्नल और ट्विटर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। किस तरह का प्रचार, कौन सा पोस्टर, वीडियो या फिर कौन सा कंटेंट दिखाना है। ये योजना बनाकर डिजिटल माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। जुलाई में बीजेपी ने इंटरनेट मीडिया पर 645 पोस्ट डालीं। इसमें एक लाख 21 हजार 810 आम लोगों ने भी दूसरों के साथ साझा किया। प्रति पोस्ट औसत शेयर 200 से ज्यादा है।कुछ पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लोग शेयर कर रहे हैं |

हर गांव तक पहुंचे आप
छत्तीसगढ़ में 20,126 गांव हैं। आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का दावा है कि हर गांव में एडमिन बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आप का गारंटी कार्ड बांटा जा रहा है। डिजिटल वार को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने भी जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। स्तर के युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है।