रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर की कार्यकारिणी बैठक अग्रसेन भवन जवाहर नगर में संपन्न हुई। बैठक में अग्रसेन जयंती समेत सामाजिक और संगठनात्मक तौर पर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। अग्रवाल सभा रायपुर के प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन और कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
भैयाजी ये भी देखें : नगरनार इस्पात संयंत्र में बना “हॉट रोल्ड कॉइल” ये एक असाधारण…
इस बैठक में अग्रसेन जयंती मनाई जाने बाबत उपस्थित अग्रबंधुओ ने अपने विचार रखे। साथ ही आने वाले 15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम 21 दिवसीय होगा। जिसे अग्रवाल सभा के 18 मोहल्लों में शुरू किया जाएगा।
18 मोहल्ला के कार्यक्रम के बाद मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अक्टूबर को होगा। जिसमे योगेश अग्रवाल द्वारा निर्मित नृत्य नाटिका खाटू श्याम जी पे होगा। उपरोक्त बैठक में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने मनीष अग्रवाल को जयंती प्रभारी के साथ आनंद गोयल को शोभा यात्रा प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी है। इसके साथ ही कई अन्य समिति और प्रकोष्ठों का भी गठन किया गया है।
01 डॉक्टर प्रकोष्ठ
प्रभारी : डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल
सदस्य : डॉ. ऋषि अग्रवाल डॉ. केदार अग्रवाल डॉ. सुमन कनोई
डॉ. विवेक अग्रवाल
02 सीए प्रकोष्ठ
प्रभारी : सीए रवि अग्रवाल
सदस्य : सीए गोपाल अग्रवाल, सीए अंजनी अग्रवाल, सीए सुनील अग्रवाल, सीए मधुसूदन सांवदिया
03 स्मारिका कमेटी
प्रभारी : कैलाश मुरारका
संपादक : विनय बजाज
कार्यकारिणी बैठक उपरांत अग्रवाल सभा की आम सभा हुए जिसमे संविधान संशोधन पर रमेश अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई। जिस पर चर्चा उपरांत सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। आज की इस बैठक में अग्रवाल सभा के संरक्षक सियाराम अग्रवाल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल जैन, उपाध्यक्ष किशन अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल,
कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल, महिला मंडल महामंत्री ममता अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, युवा मंडल महामंत्री सौरभ अग्रवाल, साथी सुभाष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, युवती मंडल की अध्यक्ष महामंत्री के साथ 18 मोहल्ला समिति के अग्रबंधु उपस्थित थे।