spot_img

बड़ी ख़बर : ED की रडार सीएम बघेल के करीबी, सलाहकार, OSD के ठिकानों में दबिश…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : ED की रडार सीएम बघेल के करीबी, सलाहकार, OSD...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। इस बार ED ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबियों को रडार में लिया है। ये कार्यवाही भी तब की जा रही है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के निवास में दबिश दी है। इसके अलावा सीएम के करीबी माने जाने वाले कारोबारी विजय भाटिया के घर पर भी ED की टीम पहुंची है।

इन सभी के अलग अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा अफसर जांच पड़ताल में जुटे हुए है। वहीं ED की टीम के साथ सेंट्रल आर्म्स फोर्स की टुकड़ियों भी सुरक्षा के लिए हाथ से तैनात की गई है।