spot_img

दिल्ली में खड़ी फ्लाइट में बम रखने धमकी, मुसाफिरों को उतारकर जाँच पड़ताल शुरू

HomeENTERTAINMENTदिल्ली में खड़ी फ्लाइट में बम रखने धमकी, मुसाफिरों को उतारकर जाँच...

नई दिल्ली। इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकी मिली। तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विमान को आइसोलेशन वे पर लाकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा की लिस्ट पर बोले पीसीसी चीफ बैज, ये उम्मीदवार नहीं “बलि के बकरे है”…

इधर इस धमकी की खबर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को भी दी है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम भी दिल्ली एयरपोर्ट में पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई। ख़बर है कि दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। हालांकि सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश का ऐलान, हिमाचल में पीड़ितों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार देगी 11 करोड़ रुपए

GMR कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी, जिसके बाद से पुरे एयरपोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है। इधर दिल्ली पुलिस का कहना है “अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।”