spot_img

धर्मेंद्र ने किया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बर्थडे विश, कहा मिस यू

HomeENTERTAINMENTधर्मेंद्र ने किया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बर्थडे विश, कहा मिस यू

एंटरटेनमेंट। अपने ज़माने की खूबसूरत अदाकारा माला सिन्हा(mala sinha) 84 साल की हो गई हैं। 11 नवंबर को उनका जन्मदिन होता है। वहीं धर्मेंद्र ने माला सिन्हा(mala sinha) के जन्मदिन के मौके पर बधाई देते हुए अपनी यादों का पिटारा खोला। और यादों के बक्से से निकाली बेहद खूबसूरत तस्वीर।

भैयाजी ये भी पढ़ें –

इस तस्वीर में माला सिन्हा(mala sinha) की गोद में नन्हें बॉबी देओल को देखा जा सकता है। माला सिन्हा बेहद प्यार के गोलमटोल बॉबी को दुलार कर रही हैं। इस रेयर तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा “हैप्पी बर्थडे माला जी…संजोई हुई यादें…बॉबी आपकी बाहों में हैं…उसकी आश्रम के लिए आपके आशिर्वाद की जरुरत है…हम आपको स्वस्थ और खुश देखना पसंद करते हैं। मिस यू…”

भैयाजी ये भी पढ़ें –

एक्टिंग में रही अव्वल

गौरतलब है कि माला सिन्हा बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस रही जो खूबसूरत भी थीं और एक्टिंग में भी अव्वल रहीं। करीब 40 साल तक माला सिन्हा फिल्मों में काम करती रहीं। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली माला ने कई यादगार रोल्स किए। 84 साल की हो चुकीं माला सिन्हा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, उन्होने सोशल लाइफ से भी दूरी बनाई हुई है। और ज्यादातर वक्त अपने घर में ही रहती हैं।

mala sinha
mala sinha

धर्मेंद्र और मॉल की जोड़ी थी पॉपुलर

धर्मेन्द्र और माला सिन्हा बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रहे। दोनों ने कई यादगार फिल्मों में साथ में अभिनय किया था। दोनों की जोड़ी पहली बार साल 1962 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अनपढ़’ में दिखी थी। ‘अनपढ़’ बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार होती है। इस फिल्म के बाद दोनों ने फिल्म पूजा के फूल, नीला आकाश, बहारें में जोड़ी जमाई। लेकिन इस जोड़ी की सबसे यादगार फिल्म ‘आंखे’ मानी जाती है। फिल्म साल 1968 में आयी थी।