spot_img

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ़्टी में बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSसप्ताह के पहले कारोबारी दिन में तेजी के साथ खुला शेयर बाजार,...

 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स जहां 90 अंक आगे बढ़कर 65811 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी में भी 59 अंकों की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ ही निफ्टी 19576 के स्तर पर आकर अपने कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में अच्छी तेजी देखने को मिली, वहीं 13 शेयरों में गिरावट दिखाई दी है।

शेयर बाजार में आज पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा कंपनी में 10.3% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। विजय एंट्री इन नीदरलैंड होल्डिंग BV से यह शेयर खरीद रहे हैं। इसके बाद उनकी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 19.42% हो जाएगी। इस खबर के बाद से वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 7 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है। इधर आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 13 पैसे मजबूत होकर 82.71 रुपए के स्तर पर पहुंचा है। शुक्रवार को भारतीय रुपया 82.84% पर बंद हुआ था।