रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक IAS अफसर समेत राज्य प्रशानिक सेवा के दो अफसरों के प्रभार में फेरबदल किये है। इन अफसरों को उनकी वर्तमान ज़िम्मेदारियों में कुछ परिवर्तन करने के साथ, अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
जिसमें IAS पुष्पा साहू, संयुक्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार-वन विभाग) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भैयाजी ये भी देखे : सैलानियों को जल्द मिलेगी “तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क” की सौगात
वहीँ राज्य प्रशानिक सेवा के अफसर राजीव अहिरे, उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (अतिरिक्त प्रभार-चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) को अस्थायी रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा नेता केदार का आरोप, सैंपल जांच में 93 प्रतिशत सड़के…
इसके आलावा कमलेश बंसोड़, उप सचिद, पशुधन विकास तथा मछली पालन विभाग (अतिरिक्त प्रभार- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) को अस्थायी रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।