बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहाँ नदी नालें उफान पर है वहीँ शहरी क्षेत्रों में जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश से कई छोटे पुल पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव होने की वज़ह से कुछ गाँवों का संपर्क भी टुटा है। प्रदेश भर से जगह जगह जलभराव की खबरें मिल रही है।
भैयाजी ये भी देखे : कोयला मंत्रालय ने खदान वाले राज्यों को दिए 704 करोड़, छत्तीसगढ़…
इस बीच बिलासपुर के बिलासा देवी केंवटीन एयरपोर्ट के रनवे में भी पानी भरने की जानकारी मिली है। रनवे पर जलभराव की वज़ह से बिलासपुर से नई दिल्ली और प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट में भी फिलहाल किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग भी नहीं कराई जा रही है। इस वजह से बीतें 2 दिनों से बिलासपुर में सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।