रायपुर। राजधानी सहित छत्तीसगढ़ (MAUSAM) में अनेक स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना के साथ ही बौछार पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
भैयाजी यह भी देखे: बेरोजगारी भत्ते की चौथी किस्त आज होगी जारी, सीएम करेंगे 31.71 करोड़ ट्रांसफर
वहीं, एक से दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश (MAUSAM) होने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी बीच शनिवार और रविवार काे हुई बारिश से सरगुजा संभाग का इंतजार खत्म हुआ। अंबिकापुर सहित जशपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सर्वाधिक बारिश अंबिकापुर और ओड़गी में सात सेमी दर्ज की गई।
दो सिस्टम की सक्रियता से बारिश
पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी व इससे लगे हुए ओडिशा (MAUSAM) और पश्चिम बंगाल तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर फैला हुआ है। वहीं, एक मानसून द्रोणिका अमृतसर, लुधियाना, बरेली, पटना, बाकुरा होते हुए निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र के बाद दक्षिण पश्चिम होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।