spot_img

टमाटर के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 200 रुपए तक पंहुचा प्रति किलो दाम

HomeCHHATTISGARHटमाटर के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 200 रुपए तक पंहुचा प्रति...

रायपुर। प्रदेश में टमाटर (RAIPUR NEWS) की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं। टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं, और सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती हैं।

भैयाजी यह भी देखे: विपक्षी के सांसदों ने राहत शिविरों का दौरा किया, भाजपा ने कहा-दिखावा

रायपुर में टमाटर (RAIPUR NEWS) की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है। छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है। पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है। रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था। लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है।थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है। लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है।भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं।