जांजगीर-चांपा। अकलतरा रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन के निकट गुरुवार को एक मालगाड़ी के दर्जन भर डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
गौरतलब है कि एक मालगाड़ी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से निकलकर चांपा की ओर आगे बढ़ रही थी। यह मालगाड़ी जैसे ही अकलतरा रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन के पास पहुंची, इसकी कई डिब्बे अचानक तेज आवाज के साथ डिरेल हो गया।
एक-दो डिब्बों के नीचे उतरने के बाद इंजन चालक को भी इसका आभास हो गया और उसने मालगाड़ी को रोकना शुरू किया। लेकिन इस दौरान मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे पटरी से नीचे उतर चुके थे। लोकोपायलट और मालगाड़ी के गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी। अकलतरा रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी के डिरेलमेंट होने की जानकारी तत्काल बिलासपुर तथा चांपा जंक्शन में दी।
इसके बाद दोनों ओर से आने तथा जाने वाली ट्रेनों को रोका गया। बताया जाता है कि यह मालगाड़ी न केवल डिरेलमेंट हुई है, बल्कि इसके डिब्बे अप, डाउन और मीडिल लाईन पर भी बिखर गए। इसके चलते रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।