रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आगामी विधानसभा (VIDHANSABHA CHUNAV) आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल विधानसभा क्षेत्रवार गठित किया है। जिसमें निम्नानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया है।
भैयाजी यह भी देखे: राज्य नवाचार आयोग की उपसचिव बनी डॉ. ऋतु वर्मा, आदेश जारी
विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा (VIDHANSABHA CHUNAV) की तिथि से नियुक्त उडऩ दस्ता दल प्रभावशील में आ जाएगी तथा अपने-अपने क्षेत्र में नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उडऩ दस्ता दल जब तक दूसरे अन्य दल की तैनाती उस कार्य क्षेत्र में नहीं हो जाती है तब तक अपना कार्य संपादन करेगी तथा प्रत्येक दल प्रतिदिन की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को अनिवार्यत: देंगे। जिन अधिकारियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के शक्तियां प्राप्त नहीं है, उन अधिकारियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के शक्तियां प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर को पत्र प्रेषित किया जाएगा।