spot_img

मणिपुर हिंसा: बदमाशों ने महिलाओं को बनाया अपना ढाल, भीड़ का फायदा उठाकर घरों और स्कूल को फूंका

HomeNATIONALमणिपुर हिंसा: बदमाशों ने महिलाओं को बनाया अपना ढाल, भीड़ का...

इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के तोरबुंग बाजार इलाके में बदमाशों ने कम से कम 10 खाली घरों और एक स्कूल को जला दिया। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भीड़ ने की कई राउंड फायरिंग

पुलिस ने कहा कि शाम को हुए हमले के दौरान बदमाशों ने सैकड़ों महिलाओं को अपना ढाल बनाया था। उन्होंने कहा कि सैकड़ों महिलाओं के नेतृत्व में भीड़ ने कई राउंड फायरिंग की और बम भी फेंके।

घरों व स्कूल को जलाया

पुलिस ने बताया कि टोरबंग बाजार स्थित चिल्ड्रेन ट्रेजर हाई स्कूल को जला दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने बदमाशों पर इसलिए गोलीबारी नहीं किया, क्योंकि बदमाशों ने महिलाओं को अपना ढाल बनाया था और भीड़ का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं।