तिरुअनंतपुर। केरल में सीमा शुल्क विभाग (Customs) को बड़ी कामयाबी मिली है। कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। कस्टम ने बताया कि आगे की जांच जारी है। सोना कहां से लाया जा रहा था, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिला पाई है।
तेलंगाना में एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त
इसके पहले, कस्टम ने तेलंगाना के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर 17 जुलाई को एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था। यह सोना कुवैत से आ रहे दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया थाा बताया जाता है कि जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी।