spot_img

Breaking : गुरू घासीदास विश्व विद्यालय ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान

HomeCHHATTISGARHBILASPURBreaking : गुरू घासीदास विश्व विद्यालय ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान

बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्व विद्यालय (GGU) ने अपनी शेष परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्व विद्यालय (GGU) में दिसंबर महीने में सभी विषयों की शेष परीक्षा ली जाएंगी।

भैयाजी ये भी देखे : राज्य अलंकरण : गुरुघासीदास सम्मान नहीं दिए जाने का भाजपा ने किया विरोध

दरअसल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और केंद्रीय गृहमंत्रालय और HRD की तरफ से ज़ारी गाइडलाईन की वज़ह से गुरू घासीदास विश्व विद्यालय की परीक्षा नहीं हो पाई थी। जिसका आयोजन अब अगले महीने किया जाएगा।

केंद्र और राज्य सरकार से मिली अनुमति के बाद गुरू घासीदास विश्व विद्यालय (GGU) ने अपने पिछले सत्र की शेष परीक्षाएं अब आयोजित करने जा रहा है। बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्व विद्यालय के आकादमिक शिक्षण विभाग द्वारा पाठ्यक्रम की परीक्षा 1 से 10 दिसंबर तक तय की गई है।

गुरू घासीदास विश्व विद्यालय(GGU) की समय सरणी

B.Tech की परीक्षा 12 दिसंबर से संचालित किये जायेंगे। ये सभी परीक्षाएं आनलाइन होगी। B.Tech पाठ्यक्रम में विषम सेमेस्टर की परीक्षा 7 से 12 दिसंबर 2020 तक होगी। जबकि सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 23 दिसंबर 2020 तक चलेगी। वहीं फार्मेसी पार्ट-2 की जिस पाठ्यक्रम की रोकी गयी परीक्षा 23 से 27 दिसंबर 2020 तक परीक्षाएं होगी।

भैयाजी ये भी देखे : गुरु घासीदास अंलकरण सम्मान की कांग्रेस से घोषणा करवाने, राज्यपाल को लिखा पत्र
गुरू घासीदास विश्व विद्यालय(GGU) में बढ़ी प्रवेश की तारीख

वही गुरू घासीदास विश्व विद्यालय (GGU) ने PG प्रवेश के लिए दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाई है।PG प्रवेश के लिए दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर यानी आज थी, जिसे अब आगे बढ़ाते हुए 24 नवंबर 2020 कर दिया गया है।