spot_img

गुरु घासीदास अंलकरण सम्मान की कांग्रेस से घोषणा करवाने, बीजेपी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

HomeCHHATTISGARHगुरु घासीदास अंलकरण सम्मान की कांग्रेस से घोषणा करवाने, बीजेपी ने राज्यपाल...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण पुरस्कार 2020 (Guru Ghasidas Analkaran Samman) की घोषणा में इस साल आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले गुरु घासीदास अंलकरण सम्मान को शामिल नहीं किए जाने पर बीजेपी आंदोलन करके राज्य सरकार पर दबाव बना रही है।

राज्य सरकार गुरु घासीदास अंलकरण सम्मान (Guru Ghasidas Analkaran Samman) की घोषणा करें, इसलिए प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल अनुसुईया उईके को पत्र लिखकर राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की है। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र बंजारे का कहना है कि पूर्व की सभी सरकारें हर साल गुरु घासीदास अंलकरण की घोषणा करती चली आ रही थीं। मगर, इस साल कांग्रेस सरकार ने घोषणा नहीं कि जबकि चयन समिति के पास प्रविष्टियां आई थीं। प्रविष्टियों में किसी भी व्यक्ति का चयन ना किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। बीजेपी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मामलें (Guru Ghasidas Analkaran Samman) में हस्तक्षेप करने और सरकार से स्पष्ट जवाब दिलाने की मांग की है।