कर्नाटक। बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए। ये सभी बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए है। हालांकि, चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटा दिए है। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले पूरे बेंगलुरु में इस स्थान सहित कई स्थानों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
भागलपुर ब्रिज का किया गया जिक्र
इन पोस्टर में भागलपुर ब्रिज के दोनों बार गिरने (NITISH KUMAR) की तारीख का जिक्र किया गया है। बता दें, पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु में दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में बिहार के दो बड़े नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में लगभग दो दर्जन विपक्षी पार्टियां शामिल हो रही हैं।
#WATCH | Karnataka | Ahead of the second day of Opposition leaders' meeting in Bengaluru, posters and banners targetting Bihar CM Nitish Kumar were put up at Bengaluru's Chalukya Circle, Windsor Manor Bridge and on the Airport road near Hebbal. pic.twitter.com/y6wCro7SXF
— ANI (@ANI) July 18, 2023
राहुल गांधी के भी लगे थे पोस्टर
नीतीश (NITISH KUMAR) पर तंज कसने वाले इस पोस्टर से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी कई पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें देवदास के रूप में दिखाया गया था। इन पोस्टर में फिल्म देवदास के डायलॉग लिखे हुए थे। पोस्टर में एक तरफ शाहरुख खान और दूसरी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। इस पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ का देवदास बताया गया था। पोस्टर में देवदास फिल्म के डायलॉग लगा कर कांग्रेस पर तंज कसने की कोशिश की गई थी।