रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में चल रही चुनावी फेरबदल के बीच कैबिनेट में आज देर शाम तक मंत्रीयों में नए सिरे से विभागों का बंटवारा हो सकता है। स्कूल शिक्षा मंत्री रहे प्रेमसिंह साय के इस्तीफे और मोहन मरकाम की भूपेश कैबिनेट में हुई एंट्री के बाद अब विभागों का नए सिरे से बंटवारा होगा।
भैयाजी ये भी देखें : चांद के सफऱ में भारत रवाना…मिशन “चंद्रयान-3” का हुआ सफल प्रक्षेपण
पार्टी सूत्रों से कि मानें तो मुख्यमंत्री सचिवालय से विभाग के बंटवारे की फाइल राजभवन भी पहुंच चुकी है। सूत्र बताते है कि सुबे के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी सौपने की अनुशंसा की मुख्यमंत्री बघेल ने की है। इसके अलावा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को स्कूल शिक्षा विभाग देने का निर्णय भी लिया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : किसान आयता मरकाम की ज़मीन पर चांदामेटा में बना स्कूल, छात्रों…
इधर रविंद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को यह जिम्मेदारी सौंपने की बात सामने आई है वहीं नए मंत्री बने मोहन मरकाम के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग देने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस संबंध में देर शाम तक या फिर कल सुबह तक राजभवन से अनुशंसा के बाद नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा।