spot_img

Share Market : बुधवार को बढ़त बरक़रार, बैंक और फाइनेंस सेक्टर को नुकसान

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : बुधवार को बढ़त बरक़रार, बैंक और फाइनेंस सेक्टर को...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को बढ़त के साथ खुले। एक तरफ जहाँ निफ्टी 19500 के आसपास नजर आ रहा है, वहीं सेंसेक्स में 149.65 अंक की बढ़त दर्ज़ की गई है। बढ़त के बाद सेंसेक्स 65,767.49 पर और निफ्टी 50.20 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19489.60 पर कारोबार कर रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : स्कूलों में “शाला प्रवेशोत्सव” जिले के 45 शिक्षक थे गैरहाजिर…कार्यवाही

बाजार में आज लगभग 1447 शेयर बढ़े हैं, वहीं 482 शेयर गिरे हैं और 129 शेयर अपरिवर्तित दिख रहे हैं। Share Market के प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 09:05 बजे के आसपास सेंसेक्स 56.08 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी को साथ 65673.92 पर दिख रहा था।

जबकि निफ्टी 37.40 अंक या 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 19476.80 पर नजर आ रहा था। उधर भारतीय रुपया मंगलवार के 82.36 के मुकाबले बुधवार को 82.29 प्रति डॉलर पर खुला है।

इधर ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में कारोबार कमजोर होने की आशंका जताई जा रही थी। ऐसे में दो दिन से जारी बढ़त पर आज विराम लग सकता है। वहीं, आज GIFT Nifty भी सपाट खुलकर करीब 19,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Share Market में ये है गेनर्स

शेयर बाज़ार में आज टॉप गेनर्स में सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

भैयाजी ये भी देखें : देश के खज़ाने में बढ़ी विदेशी मुद्रा, RBI ने जारी की…

वहीं टॉप लूजर्स में नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।