spot_img

आरक्षित सीटों के लिए कांग्रेस का स्पेशल प्लान

HomeNATIONALआरक्षित सीटों के लिए कांग्रेस का स्पेशल प्लान

दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस (CONGRESS) अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी हुई है। खासतौर पर दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यकों को पार्टी से फिर से जोडऩे के लिए लीडरशिप डेक्लपमेंट मिशन के तहत इन वर्ग में नेताओं को तैयार किया जा रहा है।

दरअसल, पार्टी (CONGRESS) की सबसे बड़ी चिंता दलित व आदिवासी समुदाय रहा है। यह दोनों वर्ग पिछले दो चुनावों में कांग्रेस से दूर होकर भाजपा से जुड़ गए। जबकि अल्पसंख्यक भी उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में क्षेत्रीय दलों के पक्ष में चले गए। ऐसे में कांग्रेस का दायरा सिकुड़ता चला गया। मल्लिकार्जुन खरगे के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उदयपुर नवसंकल्प को लागू करने की दिशा में पहला बड़ा काम इन तीनों वर्गों को जोड़ने की कोशिश का रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : टेक कंपनी के एमडी व सीईओ को कर्मचारी ने तलवार से काटा

इसके तहत वर्तमान और नए नेताओं को तैयार किया जाएगा (CONGRESS) जो अपने-अपने समुदायों का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करेंगे और पार्टी को मजबूत करने में मदद करेंगे। कर्नाटक में पार्टी का अभियान सफल भी हुआ। अब पार्टी सभी राज्यों में इस पर गंभीरता से काम कर रही है। इसके तहत पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा की सभी आरक्षित सीटों पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं। जिला व प्रदेश इकाइयों के साथ समन्वय कर यह स्थानीय लीडरशिप विकसित करने में जुट गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साफ निर्देश दिया है कि इनका किसी भी तरह से चुनावों में टिकट वितरण से कोई लेना-देना नहीं होगा।