रायपुर। सावन सोमवार के पहले दिन रायपुर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है। राजधानी के प्राचीन महादेवघाट स्थित हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह 6 बजे से श्रद्धालु हाथों में बेलपत्र, जल और पूजन सामग्री लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सावन।सोमवार के लिए मंदिर समितियों की ओर से भी पूरी तैयारियां की गई है।
वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने और व्यवस्थित दर्शन के लिए पुलिस के जवान भी यहां मौजूद है। हटेश्वरनाथ मंदिर के साथ ही बूढ़ापारा स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर, भांठागांव स्थित नीलकंठेश्वर महादेव व अन्य मंदिरों में भी सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु पहुंचे।
महादेव को ऐसे करें प्रसन्न
सावन के सोमवार के दिन कुछ काम करने भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं। इस दिन शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करना चाहिए। इस दिन फल, फूल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं। अगर कुछ भी ना हो तो केवल मात्र एक लोटा जल चढ़ा देने से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। जल चढ़ाने से पहले पंचामृत चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है।
सावन में इस बार आएंगे 8 सोमवार
इस साल अधिकमास लगने के कारण सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का होगा और सावन में कुल 8 सोमवार के पड़ेंगे। इसमें केवल 4 सावन सोमवारी के व्रत ही मान्य होंगे।
- सावन का पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023
- सावन का दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023
- सावन का तीसरा सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023
- सावन का चौथा सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023