spot_img

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित है एक्ट्रेस डांसर हेली दारूवाला की रोल मॉडल

HomeENTERTAINMENTधक धक गर्ल माधुरी दीक्षित है एक्ट्रेस डांसर हेली दारूवाला की रोल...

मुंबई। अभिनेत्री डांसर हेली दारूवाला ने अपने सफर का श्रेय माधुरी दीक्षित नेने को दिया है और उन्होंने आगामी ट्रैक मेरे सनम के ख्वाब में अपने शास्त्रीय नृत्य के बारे में बात की।

भैयाजी ये भी देखें : फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर आउट, प्यार, रोमांस का दिखा ड्रामा

अभिनेत्री हेली ने एक वीडियो साझा करते हुुए कहा है कि इस गाने के लिए विशेष रूप से उन्‍होंने प्रतिष्ठित अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से प्रेरणा ली है।

उन्होंने कहा, अभिनेता और नर्तक के रूप में मेरी यात्रा में माधुरी दीक्षित का जबरदस्त प्रभाव रहा है। अन्य सभी लड़कियों की तरह मैं भी उन्हें स्क्रीन पर देखकर बड़ी हुई हूं।

अपने बचपन के दिनों में मैंने उन्हें अपनी प्रेरणा मानकर नृत्य और नाटक में अपनी यात्रा शुरू की थी। मेरे सनम के

ख्वाब गाने को कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने गाया है और इसमें निशंक भट्ट के साथ हेली दारूवाला हैं।