spot_img

रायपुर पुलिस की अपील : पीएम मोदी की सभा में चाहिए एंट्री तो इन चीज़ों को न रखे

HomeCHHATTISGARHरायपुर पुलिस की अपील : पीएम मोदी की सभा में चाहिए एंट्री...

रायपुर। कल यानी 07 जुलाई 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे है। अपने रायपुर प्रवास के दौरान पीएम मोदी जहाँ कई सौगात देंगे, वहीं वे कई महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल र्साइंस कालेज मैदान में एक आमसभा को अभी सम्बोधित करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : कैबिनेट के फैसले : सरकारी कर्मचारियों की पूर्ण पेंशन की पात्रता…

इस आम सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामात किए जा रहे है। पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी के साथ 1500 सुरक्षा बल के जवानों की सभा स्थल सांइस कालेज मैदान में पर ड्यूटी लगाई गई है।

इसके साथ ही वहां डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सभा स्थल पर आम जनता का प्रवेश पांच अलग-अलग गेटों से होगा।

वहीं वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया कर्मियों के लिए अलग से गेट बनाने के साथ बैठक व्यवस्था की गई है। इस सभी प्रवेश द्वार में सभा में जाने वाले लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाँच पड़ताल भी की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज़ से पीएम की सभा में कुछ सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सभा स्थल में ये चीज़े होंगी बैन

  • बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
  • माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।
  • चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
  • पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
  • खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।