spot_img

कैबिनेट में सीएम भूपेश ने डिप्टी सीएम सिंहदेव का किया स्वागत, मंत्रियों ने दी बधाई

HomeCHHATTISGARHकैबिनेट में सीएम भूपेश ने डिप्टी सीएम सिंहदेव का किया स्वागत, मंत्रियों...

रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक शुरू हो चुकी है। केबिनेट की इस बैठक के शुरू होने के पहले प्रदेश के नए और पहले उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव का सभी ने स्वागत किया।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश, कई स्थानों में गिर सकती है बिजली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहाँ सिंहदेव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, वहीं सभी मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि आज की कैबिनेट कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होना संभावित बताया जा रहा है। वहीं मानसून सत्र समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बीते कई सालों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें मंत्रालयीन कार्यों में शामिल कर्मचारी भी है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर :पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने रद्द की परीक्षा

लेकिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिहाज से आज का काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में सरकार छत्तीसगढ़ के संविदा और दैवेभो कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।