रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PTRSU) ने सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कर दी है। यूनिवर्सिटी ने 7 जुलाई को आयोजित परीक्षा को रद्द कर उसकी नई तारीख भी ज़ारी कर दी है। यूनिवर्सिटी द्वारा ज़ारी एक प्रेस नोट में PTRSU की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी है। इस संबंध में समय सारणी जारी कर दी गई है।
भैयाजी ये भी देखें : अजय चंद्राकर बोले, 2004 से अब तक क्या ताली बजाकर नाच…
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आ रहे है। पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी वज़ह से PTRSU प्रबंधन ने 7 जुलाई की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है।