मुंबई /इमरान हासमी की अपकमिंग फिल्म हरामी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। जिसमे इमरान एक नए अंदाज़ में देखने मिलेंगे। इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इमरान ने अपने ट्विटर पर लखा है “हरामी फर्स्ट लुक”।
#Harami first look pic.twitter.com/dW7EGVDc3Y
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) September 14, 2020
बता दे कि फिल्म की कहानी मुंबई के लोकल ट्रेन में घूमने वाले गैंगस्टर के इर्द गिर्द की है लेकिन अचानक ऐसा कुछ होता है कि ये गैंग और माफिया के लिए काम करने वाला शख्श पूरा बदल जाता है।फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 अक्टूबर 2020 को दक्षिण कोरिया में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म के निर्देशक श्याम मदीराजू है।