spot_img

हरामी का फर्स्ट लुक जारी

HomeNATIONALCOUNTRYहरामी का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई /इमरान हासमी की अपकमिंग फिल्म हरामी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। जिसमे इमरान एक नए अंदाज़ में देखने मिलेंगे। इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इमरान ने अपने ट्विटर पर लखा है “हरामी फर्स्ट लुक”।


बता दे कि फिल्म की कहानी मुंबई के लोकल ट्रेन में घूमने वाले गैंगस्टर के इर्द गिर्द की है लेकिन अचानक ऐसा कुछ होता है कि ये गैंग और माफिया के लिए काम करने वाला शख्श पूरा बदल जाता है।फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 अक्टूबर 2020 को दक्षिण कोरिया में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म के निर्देशक श्याम मदीराजू है।