अंबिकापुर। अंबिकापुर का स्वच्छता (AMBIKAPUR NEWS) का डंका देश सहित विदेशों में भी बच चुका है। नेपाल सहित देश के लगभग सभी राज्यों की टीम यहां के स्वच्छता मॉडल का अध्यययन कर चुकी है।
अब सात समुंदर पार से 13 हजार 310 किमी की यात्रा तय कर अमेरिका के आईओवा सिटी स्थित आईओवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने 2 दिवसीय दौरे (AMBIKAPUR NEWS) पर अंबिकापुर पहुंचे हैं।
भैयाजी यह भी देखे: जनअदालत में उपसरपंच और शिक्षा दूत की हत्या
पहले दिन उन्होंने बुधवार को स्वच्छता दीदियों से चर्चा की और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों को अवलोकन किया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के कार्यों को तारीफ करते हुए कहा कि वे स्वच्छता को लेकर अन्य देशों में भी शोध भ्रमण करते रहते हैं। वे अंबिकापुर के स्वच्छता के कार्यों के बारे में अन्य देशों को भी बताएंगे।
नगर निगम अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल (AMBIKAPUR NEWS) के अध्ययन हेतु अमेरिका के आईओवा सीटी के प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी दो दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे हैं। ये अंबिकापुर में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से चल रहे अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने आए हैं। भ्रमण के पहले दिन उन्होंने बुधवार को शहर के पुलिस लाइन, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्योें को देखा। इस दौरान स्वच्छता दीदीयों एवं नागरिकों से इस व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इन्होंने डीसी रोड, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, घुटरापारा व सेनेटरी पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर का भ्रमण किया। भ्रमण में उन्होंने स्वच्छता दीदियों से बात करते हुए कचरा संग्रहण, प्रोसेसिंग, कचरा विक्रय और यूजर चार्ज के संबध में जानकारी ली। साथ ही मैरिन ड्राइव में चल रहे डक शेड का भी भ्रमण किया।