दुर्ग। दुर्ग जिले में धमधा और अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी, आमेर और ननकट्ठी नाला के संगम सगनी घाट पर बन रहा पुल बह गया। इसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल बीते कुछ सालों से इस पुल निर्माण कार्य जारी है, यहां पुल बनाने के लिए स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था, जो कि पहली ही बारिश में बह गया।
भैयाजी ये भी देखें : भाजपा अध्यक्ष साव बोले, छत्तीसगढ़ महतारी को राजनीति का मोहरा बना…
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था, लेकिन कार्य काफी धीमा होना रहा है। बताया जा रहा है कि 400 मीटर लंबे बनने वाले इस पुल के लिए 16.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
नदी के ऊपर बने इस 400 मीटर लंबे ब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग शिवनाथ नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए पहुंचते हैं। पीडब्ल्यूडी से हुए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ठेकेदार को इस ब्रिज का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू कर 16 महीने में 11 अप्रैल 2022 में पूरा करना था लेकिन ठेकेदार ने निर्माण में देरी की और पुल जून 2023 तक 70 प्रतिशत भी नहीं बन पाया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कसा तंज़
इधर इस पुल के बाह जाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी तंज़ कसा है। साव ने इस हादसे का वीडियों ट्वीट करते हुए लिखा “ये पुल नहीं भ्रष्ट भूपेश सरकार बह गई ! मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग के सागनी घाट पर बन रहा ये पुल अपने निर्माण अवधि को पार करने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया और भ्रष्टाचार की धार में बह गया ! 16 करोड़ रुपए की लागत का पुल, ग्रामीणों ने हादसे की वजह घटिया निर्माण कार्य बताई है।”
ये पुल नहीं भ्रष्ट भूपेश सरकार बह गई!
"मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग के सागनी घाट पर बन रहा ये पुल अपने निर्माण अवधि को पार करने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया और भ्रष्टाचार की धार में बह गया!"
16 करोड़ रुपए की लागत का पुल, ग्रामीणों ने हादसे की वजह घटिया निर्माण कार्य बताई है। https://t.co/cbt347xiTK pic.twitter.com/r2hHSwLmJy
— Arun Sao (@ArunSao3) June 28, 2023