spot_img

LIVE : एक पहल कुम्हारों के नाम, मिटटी के दीये में सुख न जाए पसीना

HomeCHHATTISGARHLIVE : एक पहल कुम्हारों के नाम, मिटटी के दीये में सुख...

छत्तीसगढ़ /दिवाली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है ऐसे में जरुरी सामानो की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तो वो है दीये जिसे खरीदने के लिए हम सब आतुर हैं वजह है इस बार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी गई गौधन योजना से निर्मित गोबर के दीये। इन दीये का बाजार आज न छत्तीसगढ़ में बल्कि देश के दूसरे कोने में फ़ैल गया है।

भैयाजी ये भी देखे –‘लव चकल्लस’ छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज़ में नजर आएँगे राजस्थानी स्टार

मिटटी के दीये से करें घर रौशन

हर तरफ गोबर से बने दीये की चर्चा है लेकिन इन सबके बावजूद अगर हम देख रहे हैं तो इन दियो की रौशनी के बीच अगर बुझते दिखाई दे रहे हैं तो वे हैं हमारे कुम्हार भाई जिनकी दुकान में आज भी मिटटी के दीये  के ढेर पड़े दिखाई दे रहे हैं।इनका दर्द इनकी आँखों से बयां हो रहा है। जिसे देखकर भैयाजी टीम सभी नागरिको से एक निवेदन कर रही है कि आपके घर में जलती चीनी लाइट के बीच मिटटी के दीये बहुत अधिक रौशनी नहीं बिखेर सकते लेकिन आपकी एक छोटी सी पहल उन मासूम चेहरे में रौशनी भर सकती है जिन्हे साल भर दीवाली का इंतजार होता है।

https://www.facebook.com/bhaiyajinewsrpr/posts/147887403719466https://www.facebook.com/bhaiyajinewsrpr/posts/147887403719466