मुंबई। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरा है। वहां टीम इंडिया 29 जून को जा सकती है। अगस्त में दौरा समाप्त हो जाएगा और सितम्बर में एशिया कप होना है।
भैयाजी ये भी देखें : यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्ट्रेस सोनम कपूर को किया आमंत्रित
इसके बीच में कुछ दिनों का समय बचेगा और इस दौरान भारतीय टीम एक छोटा दौरा करने वाली है। भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी। तीनों मुकाबले मालाहाइड में खेले जाने हैं। यह दौरा बेहद छोटा होने वाला है।
आयरलैंड दौरे पर टीम में कौन से खिलाड़ी होंगे, इसके बारे में जानकारी समय आने पर ही सामने आएगी। आयरलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी वैरेन ड्यूट्रोम ने कहा कि एक साल में दूसरी बार टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए हम उत्साहित हैं।
हमने पिछले साल दो मैच आयोजित किये थे और स्टेडियम भर गया था। तीन मैचों की सीरीज में और फैन्स को आने का मौका मिलेगा। उनको यादगार मुकाबलों का आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा।
इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप होना है लेकिन आयरलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आयरलैंड सुपर सिक्स से पहले बाहर हो गई। इससे अब टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए चार साल और इंतजार करना पड़ेगा।
क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में चल रहे हैं। भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाना है। सीरीज का अंतिम मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा और इसके साथ ही भारतीय टीम का यह दौरा समाप्त हो जाएगा।
भैयाजी ये भी देखें : Big Boss OTT 2 में नए ट्विस्ट के साथ आएंगी रकुल प्रीत सिंह
दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मैच होने की उम्मीद है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर एक महीने के लिए रहेगी। वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है।