शिलांग। बीएसएफ ने मेघालय के डॉकी-अमलारेम रोड से पांच बांग्लादेशी और पांच भारतीय नागरिकों (BANGLADESHI NAGRIK) को बिना किसी वैध आधिकारिक दस्तावेज के अवैध रूप से आंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने के आरोप में पकड़ा है। बीएसएफ मेघायल ने बताया कि सभी को सोमवार को पकड़ा गया था। उन्होंने आगे बताया कि सभी पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के सिलहट और हबीबगंज के रहने वाले हैं।
भैयाजी यह भी देखे: राष्ट्रपति ने 84 सैन्य अधिकारियों को विशिष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित
बीएसएफ ने जारी किया बयान
बीएसएफ ने कहा डॉकी-अमलारेम रोड से पांच बांग्लादेशी नागरिकों (BANGLADESHI NAGRIK) और पांच भारतीयों को 26 जून को पकड़ा गया था, उन्होंने अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की थी। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के सिलहट और हबीबगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से घुसपैठ की थी। पकड़े गए सभी 10 व्यक्तियों के सामान को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए डावकी थाना को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले भी बीएसएफ ने मेघालय के पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले से दो बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी वैध आधिकारिक दस्तावेज के अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा था।