बालोद। डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद छात्रों (BALOD NEWS) की चहलकदमी से स्कूलों में आज गुलजार हो गया। लेकिन छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन यहां अलग ही नजारा देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने आज शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल के गेट के बाहर ताला जड़ दिया और भरे बरसात के बीच स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने लगे।
भैयाजी यह भी देखे: हमने नक्सल प्रभावित बस्तर के लोगों का विश्वास जीता: CM भूपेश
दरअसल, यह मामला गुरुर ब्लाक के ग्राम देवकोट (BALOD NEWS) में स्तिथ शासकीय प्राथमिक शाला का हैं। जहां शिक्षक की मांग को लेकर बच्चों ने पालको संग स्कूल के बाहर ताला जड़ दिया और बरसात में स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। बताया जा रहा है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन सिन्हा का तबादला देवकोट प्राथमिक शाला से मासूल स्कूल कर दिया गया है। जिसे यथावत देवकोट स्कूल में रखने बच्चों ने स्कूल के बाहर ताला जड़ दिया है।
स्कूली बच्चों के प्रदर्शन (BALOD NEWS) के बावजूद मौके पर एक भी जिम्मेदार अधिकारी स्कूल नहीं पहुंचे हैं। आपको बता दें कि नए शिक्षा सत्र की शुरुआत से पहले शिक्षा विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारी करने की बात कही थी। सभी व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे भी कहे थे। लेकिन दावों का क्या है..? हमेशा की तरह दावे सिर्फ कागजों में ही है।