spot_img

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले, बस्तर की 12 सीटें जितना आसान नहीं होगा

HomeCHHATTISGARHBASTARस्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले, बस्तर की 12 सीटें जितना आसान नहीं होगा

 

जगदलपुर। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग पर कांग्रेस के किले को भेदने के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है। इस बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है। उन्होंने अपने बस्तर दौरे के दौरान कहा कि “बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीट वापस लाना आसान नहीं होगा।” जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

दरअसल सिंहदेव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीट वापस लाना आसान नहीं होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले चुनाव में बस्तर के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया था, इस विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हम सभी की होगी।”

सिंहदेव ने आगे कहा कि चुनाव के पहले किसी भी प्रतिद्वं‍द्वी को हल्के में लेना भूल होगी। यह कह देना कि सारी की सारी सीट जीतेंगे ऐसा असंभव तो नहीं है, पर इसके लिए सभी को संयुक्त रुप से काम करना होगा। ऊपरी स्तर के नेताओं से लेकर संगठन व जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। सर्व आदिवासी समाज के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कहा कि सर्व आदिवासी समाज यदि अपने प्रत्याशी उतारते हैं तो भी हमें तैयारी के साथ मैदान में जाना होगा। समाज से बातचीत कर उनका भरोसा जीतने का प्रयास भी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वे यहां कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण सम्मेलन में सम्मिलित होने आए हैं। इस दौरान वे जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल, भावना और काम करने की तैयारी को परखने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को अपनी बात नहीं रख पाते हैं, पर 45 मिनट की कक्षा में शिक्षक यदि 40 मिनट पढ़ाता है तो पांच मिनट प्रशिक्षुओं को भी अपनी बात रखने का समय रहता है। इतने समय में सबसे बात करना संभव नहीं है पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को भी समझने का प्रयास करेंगे।