दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एकसाथ मुंबई और दिल्ली में दस्तक दी है। ऐसा दशकों में पहली बार हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होगी।
भैयाजी यह भी देखे: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले, बस्तर की 12 सीटें जितना आसान नहीं होगा
कहां-कहां होगी बारिश
ओडिशा में आज भारी बारिश (IMD) होने की संभावना है। इसके साथ ही 28 और 29 जून को असम और मेघालय, जबकि 29 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 28 जून तक हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। आज से 29 जून तक पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। अगले चार-पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में (IMD) अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून ने रविवार को दो दिन पहले ही दस्तक दे दी । तीन साल में पहली बार मानसून समय से पहले पहुंचा है। रविवार को 50.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (IMD) में चार दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।