नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अल्फाबेट इंक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पिचाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक,
भैयाजी ये भी देखें : खनिजों से छत्तीसगढ़ को मिला रिकार्ड राजस्व, 2022-23 में कमाए 12,941…
साइबर सुरक्षा उत्पाद एवं सेवाओं के साथ ही भारत में मोबाइल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री और पिचाई ने अनुसंधान एवं विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की।
PM @narendramodi interacted with CEO of Alphabet Inc. and @Google @sundarpichai. They discussed measures like artificial intelligence, fintech and promoting research and development. pic.twitter.com/ae42p8EIrR
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2023
इसके आलावा पीएम मोदी ने अमेजन के अध्यक्ष और सीईओ एंड्रयू आर. जेस्सी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री और जस्सी ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र पर चर्चा की।
भैयाजी ये भी देखें : खाई में गिरी केदारनाथ जा रहे यात्रियों की वैन, एक की…
उन्होंने भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अमेजन के साथ आगे सहयोग की संभावना पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भारत में एमएसएमई के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की अमेजन की पहल का स्वागत किया।
PM @narendramodi met CEO of @amazon @ajassy in Washington DC. Their discussions focused on topics such as e-commerce, digitisation efforts and the logistics sector. pic.twitter.com/1JFo0oqAZz
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2023