रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज सुबह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर में आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम ने आज सीए सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर जाँच पड़ताल के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि आयकर के अफसर सीए जैन के यहाँ कुछ कंपनियों के दस्तावेज़ खंगालने पहुंचे है।
भैयाजी ये भी देखें : न्याय योजना में लापरवाही, दो अफसर निलंबित…एक को जारी हुआ नोटिस…
तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजिडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पर आज सुबह आयकर की टीम पहुंची, आयकर की टीम के साथ रिजर्व फ़ोर्स के जवान भी सुरक्षा के लिहाज़ से यहाँ तैनात किए गए है। यहाँ तीन अलग-अलग गाड़ियों से आयकर अधिकारी पहुंचे है।
भैयाजी ये भी देखें : देश की सबसे कीमती कंपनी है Reliance Industries, इसके बाद आता है टाटा का नंबर
भितरखाने की ख़बर ये भी है कि सीए जैन के बेटे की फर्म की भी जांच पड़ताल आयकर अफसरों के द्वारा की जा रही है। सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिजनों ने लिए है। आयकर विभाग को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला था, जिसके लिए ये दबिश दी गई है।