सुकमा। आदिपुरुष फिल्म को लेकर कांग्रेस ने अपना (SUKMA NEWS) विरोध दर्ज कराया और सिनेमा हाल में ताला जड़ दिया। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि ये फिल्म सनातन धर्म के खिलाफ हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर सेंसर बोर्ड का पुतला दहन भी किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
जिला मुख्यालय स्थित सारदा सिनेमा हाल पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू व उनके समर्थकों ने आदिपुरुष फिल्म (SUKMA NEWS) को लेकर विरोध दर्ज किया। सिनेमा के चल रही आदिपुरुष फिल्म को बंद कराया और ताला जड़ दिया। वहीं फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर, निर्माता कृष्ण कुमार, निर्देशक ओम रावत, सेंसर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिकाध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म के खिलाफ है। इस फिल्म में वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास के रामायण को बदलकर दिखाया गया है।
भगवान राम का व्यक्तित्व सौम्य था, जबकि इसमें महाबली दिखाया गया है। कार्यकर्ताओं (SUKMA NEWS) ने आदिपुरुष फिल्म को हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ करने वाली फिल्म बताया। आगे कहा फिल्म आदिपुरुष में पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्रीराम, भगवान हनुमान, लक्ष्मण, माता सीता की छवि को खराब करने का काम इस फिल्म ने किया है। इस दौरान मनोज चौरसिया व्यपार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रम्मू राठी, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, सेवादल जिलाध्यक्ष मुकेश कश्यप,पार्षद प्रताप समरथ, जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष चांडक, नीतेश साहू, नीमू साहू, प्रशान्त एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।